छपरा, सारण
तरैया के राजवाड़ा गांव में पूर्व के मुकदमा को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के सुमन देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में विकास कुमार, विजय महतो, सुनीता देवी, वैजन्ती देवी और कलावती देवी को आरोपित किया गया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी लाठी-डंडा लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी महिला के गले से मंगलसूत्र नोच लिए।
वहीं दूसरे पक्ष के सुनीता देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार, सुमन देवी समेत आठ व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व के मुकदमा को लेकर आरोपी धारदार हथियार लेकर आए और उनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिए जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्य तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
इधर मारपीट में घायल दोनों पक्षों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।