तरैया में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा
स्थानीय प्रशासन व पूजा समिति सदस्यों के सहयोग से सौहार्दपूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ दुर्गा पूजा
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों में शारदीय नवरात्रि में स्थापित माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए बच्चे, युवा महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान सोमवार को माँ अम्बे की नौ रूपो की पूजा अर्चना के बाद विभिन्न पूजा पंडालों में हवन के साथ कुमारी कन्याओं का पूजन किया गया।
पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन किया एवं अपने व अपने परिवार के लिए माता रानी से सुख-समृद्धि के साथ सुखमय जीवन की कामना की। तरैया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर, ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर शाहनेवाजपुर, पोखरेड़ा बाजार, भलुआ बाजार, मठिया बाजार, उसरी बाजार, पचरौड़ बाजार, नेवारी बाजार, डेवढ़ी, भटौरा, नारायणपुर, सरेया रत्नाकार प्रगति चौक, परौना, भटगाई, चैनपुर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल में श्रद्धालु देर रात्रि तक माता रानी का दर्शन कर अपने सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं की।
मां दुर्गा के प्रतिमा स्थल पर बच्चों व महिलाओं के लिए मेला, मीना बाजार, खिलौना, झूला, खाने-पीने के दुकानों में काफी भीड़ खरीदारों की देखी गई। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखने को मिली। सभी पूजा पंडाल में नवमी और दशमी तिथि को माँ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को माँ का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं बुधवार की संध्याकालीन माँ के नौ रूपों के विसर्जन के उपरांत दुर्गा पूजा पंडाल में खिचड़ी का प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
मां दुर्गा के पूजा को शांति और सौहार्दपूर्वक वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन व पूजा समिति सदस्यों ने पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी। जिससे किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो। हर जगह पर पुलिसकर्मी सादे लिवास व वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एसआई असदुल्ल इस्लाम, रामचन्द्र तिवारी, श्वेता गुप्ता, आरओ गोपाल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैदी से अपना ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं बुधवार को पूरे जोशो खरोश के साथ मातारानी के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।