तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लोगों को योजना प्रारंभ होने के 5 वर्ष बाद भी नल का जल नसीब नहीं हो रहा है। बिहार सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी वार्ड में नल का जल का टंकी स्थापित कर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने हेतु विगत 5 वर्षों से कार्य प्रारंभ है। अधिकतम वार्डों में कार्य पूर्ण है और लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। परंतु तरैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लोग आज भी शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं। बता दें तरैया पंचायत का वार्ड संख्या 10 पीएचईडी के टंकी से नल के जल के लिए चयनित है। लेकिन विभाग के लापरवाही से लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। इस वार्ड में पीएचईडी विभाग से शुद्ध जल आपूर्ति किए जाने का लक्ष्य है। जिस कारण इस वार्ड में आज तक नल जल का टंकी नहीं बन पाया। वही तरैया बाजार में वार्ड संख्या 12 में जो पीएचईडी के पोषक क्षेत्र में आता है वहां नल जल का टंकी नहीं बनना चाहिए। लेकिन नियम को ताक पर रख कर वहां नल जल का टंकी बनाकर शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। वार्ड संख्या 10 जो पीएचईडी के पोषक क्षेत्र से बाहर आता है और जहां नल जल का टंकी लगना चाहिए वहां पीएचईडी के द्वारा नल जल उपलब्ध कराने का हवाला देकर आज तक नल जल का टंकी नहीं बन पाया। इस संबंध में तरैया पंचायत के उप मुखिया विक्की देवी के नेतृत्व में वार्ड 10 के दर्जनों ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है और इस वार्ड क्षेत्र के वंचित परिवारों को यथाशीघ्र शुद्ध जल मुहैया कराने की मांग की गई है। सौंपे गए आवेदन पर मुख्य रूप से उप मुखिया विक्की देवी, नंदन कुमार तिवारी, नैना देवी, सीमा देवी, रवि प्रकाश गुप्ता, माया देवी, प्रभावती देवी, राधिका देवी, उमाशंकर तिवारी, निशा कुमारी, ललिता देवी, पुतुल देवी समेत अन्य लोगों का हस्ताक्षर है।