सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान की धूम रही है। इसको लेकर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसको लेकर बच्चो में काफी उत्साह देखा गया। बच्चे पारितोषित व प्रगति पत्र पाकर फुले नही समा रहे थे। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को राज्य भर के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समारोह आयोजित कर दीक्षांत समारोह सह वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्र वितरण व शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया गया था।
इसी के आलोक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में उत्सवी माहौल के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर, बगडीहा, बसतपु, भगवानपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरहाँ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उभवा, पानापुर, रसौली, प्राथमिक विद्यालय रसौली, लगुनी, बिजौली, धोबवल, फकुली, पिपरा सिंगाही, समेत सभी विद्यालयो में भब्य तैयारियां की गई थी।
जहां बच्चों एवं अभिभावकों का हुजूम उमड़ परा था।
कार्यक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयो में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से अपने अपने बच्चों का नामांकन कराने को लेकर प्रेरित किया गया। विद्यालय में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को पारितोषिक दिया गया एवं सभी कक्षाओं में उतीर्ण छात्रो का प्रगति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरहां में पहुंची बीईओ प्रतिभा कुमारी ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का आधार है। इसके बिना हम अपने जीवन कभी भी कामयाब नही हो सकते है।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नवलकिशोर राय, विनोद कुमार यादव, आरती शर्मा, आदि शिक्षक उपस्थित थे।
वही उमवि महम्मदपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक उमा कुमारी, अरुण कुमार तिवारी, उमेश तिवारी, नागेंद्र ठाकुर, मीना कुमारी, सुमीता कुमारी, कामिनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय उभवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक चन्द्रमोहन राम, मो. सलामुद्दीन, तालीमी मरकज, कुमारी बबिता, प्रदीप कुमार, वीणा कुमारी, निशा कुमारी,कौशल किशोर सिंह,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।