बिहार की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने मोकामा में हुंकार भर दी है। उन्होंने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में जनता से वोटिंग की अपील की।
साथ ही लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये, जल्द निकलेगी बड़ी बहाली।
डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोकामा में कोई लड़ाई नहीं है। महागठबंधन दोनों सीट पर चुनाव जीत रही है। बीजेपी अब बिहार ने वापस आनेवाली नही। तेजस्वी यादव ने लोगों से हाथ उठवाकर बीजेपी को हराने की अपील भी की। वहीँ तेजस्वी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी देंगे। यह हमारा प्रण है लाखों लोगों को नौकरी देंगे।
बता दें कि बिहार में दो सीटों पर 3 नवम्बर को उपचुनाव होने वाला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का बिहार में सफाया होने जा रहा है। उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं रह गया है, इसलिए सिर्फ अनर्गल बातें फैलाई जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में 17 साल से बीजेपी के विधायक हैं, अब वहां बदलाव की जरुरत है। आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों को जनता ने जिताने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री जी भले ही चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए, लेकिन उनका संदेश दोनों सीटों पर जा चुका है।