
गोपालगंज :- जिले में देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। मुठभेड़ में एक शराब तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
घटना स्थल से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है, जिसमें 71 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। इसके अलावा एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार घायल तस्कर की पहचान सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।