छपरा, सारण।
सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. रंजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ शहर के बी सेमिनरी, सारण एकेडमी, गंगा सिंह कॉलेज, ब्राह्मण हाई स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, साधु लाल पृथ्वी चंद, सैयद महमूद, राम जयपाल कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, गर्ल्स स्कूल, जिला स्कूल, जिला स्कूल नवस्थापित राजपूत उच्च विद्यालय, जगदम कालेज, गांधी उच्च विद्यालय, राजेंद्र कॉलेज, राजेंद्र कॉलेजिएट, अब्दुल कयूम अंसारी इत्यादि विद्यालयों में सैकड़ों समर्थकों के साथ संपर्क अभियान किया गया। सैकड़ों समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों में काफी उत्साह मिली और सभी ने यह तय कर लिया प्रचंड बहुमत से इस बार जीत सुनिश्चित होगी। शिक्षक नेता जितेंद्र राम ने संबोधन में बताया कि इस बात की जीत ऐतिहासिक जीत होगी। आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सरन से चंपारण तक आजाद प्रत्याशी रंजीत कुमार के समर्थन में नियोजित शिक्षक उतर चुके हैं। इनकी जीत ऐतिहासिक होगी।