छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव में सोमवार को प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में सुजीत टीम के द्वारा तूफानी दौरा किया गया। सुजीत टीम के द्वारा मसरख, जलालपुर, गड़खा, मढ़ौरा एवं छपरा सदर में सुजीत टीम समर्थित शिक्षकों ने प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में वित्त रहित, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संपर्क स्थापित किया। एक तरफ मसरख का नेतृत्व सुजीत कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार राम, नरेश शर्मा, असगर अली तो दूसरी तरफ गरखा प्रखंड का नेतृत्व उत्तम कुमार, प्रदीप वर्मा, मनीष कुमार, राजेश कुमार, छपरा सदर का नेतृत्व डॉ रामेंद्र प्रसाद, ज्योति भूषण सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार, जलालपुर का नेतृत्व विनोद ठाकुर, नौसद अहमद, देवीलाल जी, वरुण तिवारी, पंकज कुमार व मांझी का नेतृत्व जितेंद्र राम, पंकज चौधरी, सुरेश राम के द्वारा तूफानी दौरा किया गया। सभी प्रखंडों से प्रो. रंजीत कुमार के नामों की चर्चा जोरों पर है। इस चुनाव मे प्रचंड मतों से प्रो. रंजीत कुमार विजयी होंगे। ऐसा नियोजित शिक्षकों का कहना था सभी जगह से शिक्षकों में गजब की लहर प्रो.रंजीत कुमार के समर्थन में देखने को मिल रही हैं। सभी शिक्षक इस बार परिवर्तन के महाकुंभ में डुबकी लगाने को बेताब दिखे। शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि 20 साल के बाद इस बार परिवर्तन की जो लहर दिखाई दे रही है वह कहीं ना कहीं 20 साल से शिक्षक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे और इस बार ऐसा सुनहरा मौका मिला है कि अपने आप रंजीत कुमार के समर्थन में बेताबी को रोक नहीं पा रहे हैं। काफी जोशो खरोश के साथ शिक्षकों ने एक स्वर में प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाने की संकल्प ले रखा है। आज तक ऐसा कोई चुनाव देखने को नहीं मिला जितना शिक्षकों ने इस बार गर्मजोशी से रंजीत सर के संपर्क अभियान में शामिल सभी शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आ रहे हैं।