
सारण :- पानापुर प्रखंड में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्राधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA) के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद, प्रखंड कार्यालय आम दिनों की तरह खुला रहा। निर्वाची पदाधिकारी सह मढ़ौरा डीसीएलआर और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद पाण्डेय पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए प्राधिकृत बीएलए और ग्रामीणों के साथ बैठकें करते रहे।
पारदर्शिता और त्रुटिहीनता पर विशेष ध्यान
बैठक के दौरान बीएलए और ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया। साथ ही, एसएसडी (SSD) के तहत प्राप्त सूची को साझा कर उसके बारे में जानकारी दी गई। सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद पाण्डेय ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए प्राधिकृत बीएलए के साथ बैठक की जा रही है और ग्रामीणों से भी बात की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि एसआईआर (SIR) का कार्य त्रुटिपूर्ण न हो और किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।