
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आनंद पांडेय ने की।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समिति के सभी सदस्यों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।
इस दौरान समिति की सदस्य ज्ञानती देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने परिसर की सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
ज्ञानती देवी ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं तभी मिल सकती हैं जब चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव, विकास ठाकुर, नंदन कुमार, हरेंद्र मांझी, पंकज तिवारी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।