
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में 16 जून से 19 जून तक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए जेई भोला ठाकुर ने बताया कि सीमावर्ती प्रखंड मशरक में छपरा सत्तरघाट मुख्य पथ एसएच 90 पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के गार्डर लांचिंग के वजह से गोपालगंज से मशरक एवं सिवान से मशरक 132 केवीए के लाइन पर शटडाउन रहेगा।
जिस कारण मशरक के चैनपुर पावर ग्रिड से आने वाली 33 केवीए की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सभी जरूरी कार्य नौ बजे से पहले निपटा लेने की अपील की हैं।