
सारण पानापुरराज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए बुधवार को पानापुर बाजार में विद्युत विभाग द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में सहायक विद्युत अभियंता मनमोहन पाण्डेय ने उपस्थित उपभोक्ताओं को योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की यह पहल आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट या उससे कम है, उन्हें पूरी तरह मुफ्त बिजली दी जाएगी।इसके अतिरिक्त जो उपभोक्ता इससे अधिक बिजली की खपत करते हैं, उन्हें पहले की तरह सब्सिडी मिलती रहेगी। यानी 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त रहेगी, और उसके ऊपर की खपत पर ही उपभोक्ता को शुल्क देना होगा, जिसमें सब्सिडी लागू रहेगी।कैंप में कनीय अभियंता भोला ठाकुर, फ्रेंचाइजी संचालक सुबाष तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ मोबाइल, लाईनमैन दिनेश सिंह सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।कैंप में उपभोक्ताओं को योजना के लाभ, बिलिंग प्रक्रिया, सब्सिडी नियम, मीटर रीडिंग और शिकायत निवारण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। विभाग की इस पहल की लोगों ने सराहना की और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से आम लोगों को सही जानकारी मिलती है और भ्रम की स्थिति समाप्त होती है।