सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव में एक मजदूर के घर में पांच बल्ब और तीन पंखे उपयोग करने पर बिजली बिल 10 लाख रुपए आने का मामला सामने आया है।
बिजली बिल दस लाख रुपए आने से उपभोक्ता काफी परेशान
इतना ज्यादा बिजली बिल आने से आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जाहिर किया।
उपभोक्ता की पहचान मशरक पूरब टोला गांव निवासी मखनी देवी पति राजकुमार कहार बताया जाता हैं। परिजनों ने बताया कि परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर चलता है घर में 5 बल्ब और 3 पंखे छोड़कर कुछ भी नहीं है वहीं मकान में 2 कमरे ही हैं। परिवार वालों ने बताया कि यदि वे अपनी सारी जमा पूंजी जोड़ ले तो कुछ हजार रुपए ही होंगे वहीं बिजली बिल 10 लाख आ गया है।
परिजनों ने बताया कि शिकायत के लिए वे कहां जाए पता ही नही चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि वे बेहद ही गरीब हैं। वहीं मामला सामने आने पर बिजली विभाग के कंनीय अभियंता से सम्पर्क किया गया पर उन्होंने मोबाइल फोन ही नहीं उठाया।