पानापुर: प्रखंड के भोरहां पंचायत से 10 बिजली उपभोक्ताओं का विभाग द्वारा कनेक्शन काटा गया है. इस संबंध में कनीय अभीयंता विवेक कुमार व विधुत फ्रेजाईजी संचालक चांद मुंद्रिका ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों पर प्रतिदिन कार्यवाई जारी है. जिसमें भोरहा के 10 ग्राहकों के पास लगभग 80 हजार रुपये बकाया था.
बकायदारों में सीताराम राय, सुरेंद्र राय, रामप्रवेश राय,संतोष कुमार शर्मा,जयलाल शर्मा,रामवती कुवर, सुरेंद्र राम ,ललन कुमार, योगेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं. इन उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्शन काट दिया गया और दिये गये समय सीमा के अन्दर बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा सकती है।