सारण मढ़ौरा
मढ़ौरा नगर के वार्ड संख्या 13 में चुनाव के दौरान हुई कथित गड़बड़ी के मामले में सारण के डीएम से राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच प्रतिवेदन मांगा है। इस मामले में मढ़ौरा नगर पंचायत के वार्ड 13 की पूर्व वार्ड पार्षद रविशंकर सिंह की पत्नी मीरा देवी ने राज्य निर्वाचन आयोग में एक परिवाद पत्र दायर कर नवनिर्वाचित वर्तमान वार्ड पार्षद अल्का सिंह के ऊपर संपत्ति के व्योरा और अपराधिक मुकदमों से संबंधित तथ्यों को नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में छिपाने का आरोप लगाया है।
परिवादी ने इससे संबंधित प्रमाण भी राज्य निर्वाचन आयोग को दिया गया है। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने उक्त परिवाद के आलोक में सारण के डीएम से आवश्यक जांच रिपोर्ट की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी प्रतिलिपि सारण के आयुक्त के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के लोक शिकायत निवारण कोषांग, आईटी सेल और परिवादी मीरा देवी को भी भेजा है।
इस जांच रिपोर्ट की मांग के बाद से मढौरा नगर पंचायत के वार्ड 13 में एक बार फिर से इस सर्दी के मौसम में भी एक बार फिर से सियासत गरमाने लगी है। इस बात को अब लोग तरह-तरह की अटकलें और अनुमान लगाना शुरू कर दिए हैं।…