सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने प्रखंड के आधे दर्जन बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया।
बीडीओ ने 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन मतदाताओं को अंगवस्त्र भेंट किया एवं माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने इन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सहभागिता भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है।
बीडीओ से सम्मान पानेवाले भोरहाँ गांव निवासी बाबूलाल राय , जगन्नाथ राय , सुथरा देवी , सुगिया देवी , नसीरण बीबी , आदि काफी प्रफुल्लित नजर आए। इस मौके पर बीएलओ सुरेश कुमार यादव , विनोद कुमार यादव , अनिल कुमार यादव भी मौजूद थे।