तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि तरैया पुलिस और एलटीएफ टीम के साथ शराब के विरुद्ध क्षेत्र में छापेमारी के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान सूचना मिली और छापेमारी की गई तो अंधरबाड़ी गांव निवासी देवान्ति देवी को दो लीटर चुलाई शराब एवं मुरलीपुर झिंगना गांव के समीप से 15 लीटर देशी शराब के साथ झिंगना निवासी दीना मांझी, मुन्ना मांझी तथा चैनपुर निवासी सुदीश कुमार और चैनपुर खराटी निवासी उमेश मांझी को गिरफ्तार किया गया। वही गुप्त सूचना मिली कि पचभिंडा गांव में एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर शराब सप्लाई के लिए आ हुए हैं। पुलिस ने सूचना सत्यापन के बाद जैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बाइक सवार तीनों युवक भागने लगे। जिसे पुलिस बल द्वारा तीनों युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में परसा थाना क्षेत्र के बभनगावा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार, पचभिंडा गांव निवासी गोविंद कुमार और भूषण राउत है। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से ऑफिसर चॉइस 180 एमएल के 35 बोतल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 6.300 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद तीनों युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनलोगों को छपरा जेल भेज दिया गया है।