* छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
छपरा, सारण
परसा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजितपुर के परिसर में गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने किया जबकि मंच संचालन शिक्षक सुधीर कुमार ने किया। मुख्य सचिव बिहार तथा जिलाधिकारी सारण के दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी परसा अखिलेश चौधरी, बीआरसी परसा के लेखापाल वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दयानंद अकेला एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी परसा इंद्रवंश राय को प्रधानाध्यापक द्वारा पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गया। तत्पश्चाप पदाधिकारियों व विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर बच्चे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं तथा अपना कैरियर बेहतरीन बना सकते हैं।
योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बताया कि इन परेशानियों को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी तत्पर हैं। शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सहज एवं सरल भाषा में तैयार किए गए लीफलेट, पंपलेट विद्यालय परिसर में लगाए गए थे। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बिहार शताब्दी, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अंतर्गत मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड, वेंडिंग एवं इंसुलेटर मशीन, मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना (दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर प्रोत्साहन), स्नातक प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, उन्नयन बिहार कार्यक्रम, ई लॉट्स, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा हेतु क्रैश कोर्स, बिहार कैरियर पोर्टल, मिशन दक्ष, विद्यालय में साफ सफाई एवं निर्माण कार्य, यूथ एवं इको क्लब, इनफॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी स्मार्ट क्लास रूम, सुरक्षित शनिवार, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षक अभिभावक गोष्टी, सप्ताहिक जांच, मासिक जांच परीक्षा, राष्ट्रीय आय मेधा छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं ग्रामीणों को प्रदान की गई। बताया गया कि इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक अनिवार्य है। शिक्षकों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। मौके पर अंचलाधिकारी परसा अखिलेश चौधरी, लेखपाल बीआरसी परसा वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी परसा दयानंद अकेला, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी परसा इंद्रवंश राय, प्रधानाध्यापक विकास कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार चौधरी, एस एम इमरान अहमद, नवल किशोर राय, रजनीश विश्वकर्मा, सुधीर कुमार, डॉ. गणेश राय, नगीना लाल मांझी, जितेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, संदीप कुमार, शुभम सिंह, संजना कुमारी, शिलानाथ शर्मा, अवधेश मांझी समेत अन्य शिक्षक, सैकड़ो छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।