छपरा. जिले के अमनौर थाना अंतर्गत पैगा बाजार पर अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी से 40 हजार रुपए लूट ली है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी और फरार हो गये
गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी जिले के अमनौर थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है.
बाइक से आये तीन अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह थाना क्षेत्र स्थित पैगा बाजार पर शिवानी किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं. शनिवार की शाम वह दुकान पर बैठे थे, उसी दरम्यान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे और गल्ला से रुपया निकालना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा रोक टोक किया गया तो एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उसके कमर में लगी है. जिसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए.
जांघ में लगी है गोली
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. परिवार वालों व स्थानीय लोगों के ने आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उपचार के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हर्षित राज द्वारा उसका एक्स-रे कराया गया. रिपोर्ट पाया गया कि गोली उसके बाई तरफ जांघ में फंसी हुई है. जिसके बाद वहां प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
घायल को PMCH किया गया रेफर
घायल अमित को तुंरत छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. SDPO इंद्रजीत बैठा ने दुकानदार से पूछताछ करके सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
लूट के बाद बदमाश मौके से फरार
दुकानदार प्रकाश ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट के आसपास दो लोग दुकान के अंदर आकर एक किलो चीनी मांगने लगे. जब चीनी तौली जा रही थी उसी दौरान अपराधियों ने हथियार लहराते हुए फायर किया. फिर काउंटर में रखे करीब 40 से 45 हजार रुपये लूट लिए. फिर वहां से बाइक में बैठकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.