नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के रामपुररुद्र 161 एवं पृथ्वीपुर गांव के निचले इलाकों में नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण गुरुवार को दर्जनों घरों की दहलीज तक नदी का पानी पहुँच गया है। इन गांवों के दर्जनों परिवार पानी से घिर गए है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में अगर इसी तरह वृद्धि जारी रही तो शुक्रवार तक सैकड़ो परिवारों को विस्थापितजिंदगी बिताने को विवश होना पड़ेगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण रामपुररुद्र ,सारंगपुर, बसहिया ,सोनवर्षा ,सलेमपुर ,पृथ्वीपुर आदि गांवों के सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के ,धान एवं सब्जियों के फसलों के नष्ट होने का भय सताने लगा है।विगत कई वर्षों से लगातार बाढ़ की विभीषिका झेल चुके किसानों के चेहरे पर गंडक के जलस्तर बढ़ने के कारण मुरझाने लगे है।
हालांकि जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी आई है। एक दो दिन में नदी के जलस्तर में गिरावट होने लगेगी