सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा क्वार्टर बाजार के समीप लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की सजगता के कारण चोरी होने से बच गया।
बताया जाता है कि चोरी करने के उद्देश्य से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुँचे चोरों ने ट्रांसफार्मर का नट खोल उसके क्वायल निकाल कर निचे राख दिया था। इसी बीच आवाज सुन कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई जिसके बाद ग्रामीणों की शोर गुण सुनकर चोर ट्रांसफार्मर का क्वायल छोड़कर बाइक से भाग निकले।
इस प्रकार ग्रामीणों की सजगता के कारण ट्रांसफार्मर चोरी होने से बच गया।