
सारण :- मशरक – महम्मदपुर मुख्य मार्ग एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर शाम कों शराब के नशें में धुत ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर मशरक बीडीओ मो आसिफ के सरकारी वाहन में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया
मौके पर बीडीओ मो आसिफ के द्वारा थाना पुलिस को सुचना दी गई।
सुचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ घेराबंदी कर ट्रक को अपने कब्जे में कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक की थाना में लाकर ब्रेथ इनलाइजर से जांच पड़ताल की गई तों शराब पीने की पुष्टी हुई।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महम्दा गांव निवासी ललन राय का पुत्र बलिराम राय के रूप में हुई।
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि वे शाम क्षेत्र में निकले थे उन्हीं के साथ छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे। तभी गोपालगंज की तरफ से आ रहा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिसे थानाध्यक्ष ने गश्ती दल की मदद से पकड़ लिया। वही मामूली रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज किया।