
मकेर (सारण)। रविवार की दोपहर सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-722 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। माधोबल गांव के समीप बच्चों से भरे एक स्कूली टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में टेंपो चालक सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्चों में एक नर्सरी की छात्रा मिस्टी कुमारी भी शामिल है। वहीं एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब ढाई बजे उस वक्त हुआ जब टेंपो चालक बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेंपो एमएस पब्लिक स्कूल का था। इस विद्यालय में रविवार को भी पढ़ाई होती है जबकि सोमवार को अवकाश रहता है। बच्चों को लेकर लौटते समय यह हादसा हो गया।
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। छोटे-छोटे बच्चों की चीख-पुकार से इलाका दहल उठा। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। कई बच्चों की हालत नाजुक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना प्रभारी पप्पू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक मृतक बच्चे की पहचान हो चुकी है,
जबकि एक अन्य बच्चे का शव परिजन तत्काल अपने साथ ले गए जिसकी पहचान की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों को जन्म देती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और गति पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।