तरैया, सारण
प्रखंड के पोखरेड़ा बगही गांव निवासी सुरेश प्रसाद राय व उषा राय की पुत्री डॉ सुमन राय राजीव गांधी यूनिवर्सिटी मेडिकल साइंस में आठवां स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट बनी है। कनचुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बेंगलुरू कॉलेज की छात्रा डॉ सुमन राय 2017 बैच की छात्रा रही है।
बैच 2017 के लिए आरजीयूएचएस परीक्षा में ओटोरनिओलारिंजोलॉजी में कॉलेज में उच्चतम अंक प्राप्त की। 2017 बैच की परीक्षा में ईएनटी विषय में आरजीयूएचएस में 8वीं रैंक हासिल की। उनको एक समारोह में सम्मानित किया गया। उसके सफलता पर गांव व परिवार में खुशी की लहर है। लोगों ने उनकी सफलता पर बधाई दिया है। बधाई देने वालों में पोखरेड़ा पंचायत की मुखिया रीता यादव, मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, शिक्षक अनिल कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, डॉ बीडी राय, बबन राय, संतोष कुमार यादव, अभिनंदन कुमार, सुरेंद्र राय, सुनील कुमार यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों का नाम शामिल है।