छपरा, सारण
बजट में इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाकर नौकरी पेशा एवं मध्यम आय वाले लोगों को बड़ी राहत ढ़ी गई है। यह बजट देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि में क्रांति लाएगी। सरकार युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को ध्यान में रखकर बजट में उनके उत्थान के लिए बहुत से प्रावधान की है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों का भी ख्याल रखा गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह बजट देश के विकास में और अधिक गति प्रदान करने का काम करेगा, जिससे देश आने वाले समय में विकसित देश की श्रेणी में खड़ा होगा। इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए रोजगारपरक शिक्षा का प्रावधान किया गया है। वहीं रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर देश को सामरिक रूप से भी मजबूत किया गया है।