
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा गांव की बहू और शिक्षिका डॉ. अंकिता कुमारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 5 सितंबर को पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जहां राज्य भर से चुने गए 72 उत्कृष्ट शिक्षकों को यह गौरव प्राप्त हुआ।
डॉ. अंकिता कुमारी खुसरूपुर स्थित पीएम श्री महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी विषय की शिक्षिका के रूप में दस वर्षों से कार्यरत रही हैं और वर्तमान में नालंदा में प्रधानाध्यापिका के पद पर पदस्थापित हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने और हिंदी की अलख जगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से कई छात्राएं आज हिंदी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं।
शिक्षा परिवार की विरासत
डॉ. अंकिता के ससुर गिरींद्रनाथ त्रिवेदी उर्फ सिंधु तिवारी भी एक प्रख्यात शिक्षक रह चुके हैं, जिन्हें पूर्व में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। परिवार के अन्य सदस्य, उनके जेठ प्रमेंद्र नाथ त्रिवेदी, ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी सहित दो जेठानी भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यह पूरा परिवार शिक्षा की अलख जगाने वाला प्रतीत होता है।
डॉ. अंकिता की बहुमुखी प्रतिभा:
डॉ. अंकिता न केवल एक समर्पित शिक्षिका हैं, बल्कि उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, एससीईआरटी, और दूरदर्शन के शैक्षिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और नवाचार ने उन्हें राज्य स्तरीय मंच पर पहचान दिलाई।
गांव में हर्ष का माहौल
डॉ. अंकिता की इस उपलब्धि से सतजोड़ा गांव में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। गांववासियों ने इस सम्मान को गांव के लिए गौरव की बात बताया और कहा कि यह अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।