
सारण पानापुर
प्रखंड में खुशी की लहर, समर्थकों में उत्साह
जनसुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को धार देते हुए बिहार विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं पानापुर की पूर्व जिला पार्षद अर्चना सिंह के पति, डॉ. अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह को सारण जिले का जिला चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती एवं राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक जितेन्द्र मिश्रा द्वारा की गई है।
डॉ. सिंह की नियुक्ति की खबर से पानापुर प्रखंड समेत उनके गृह ग्राम भोरहा में उत्साह का माहौल है।
समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा, “पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। जनसुराज का लक्ष्य स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराना है, और मैं इसे पूरी ईमानदारी से सुनिश्चित करूंगा।
उनकी नियुक्ति पर जनसुराज पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रमोद सिंह टुन्ना, ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, तारकेश्वर सिंह, अनिल मांझी, गावस्कर सिंह, उदय सिंह, हजारी मियां समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएँ दी…