सारण पानापुर
दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित डीएम, एसपी एवं जिला पदाधिकारी के वीडियो कंफ्रेसिंग में जुड़े पूजा समिति के सदस्य एवं स्थानीय पदाधिकारी।
कंफ्रेसिंग के दौरान डीएम एवं एसपी ने कहा कि पूजा पंडालों में हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा। हर पूजा पंडालों में कैमरा का संचालन करवाना होगा। पंडालों में खुले तार का प्रयोग नहीं करना होगा।
डीजे पर पूरी तरह से पापंदी रहेगी।
10 बजे रात के बाद कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन नदी तालाब पोखर या नहर में नहीं किया जाएगा पूजा समिति कों अपने आसपास में ही गड्ढे खोद कर मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया गया, इसके अलावे भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर बीडीओ राकेश रौशन , थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम , सीओ रंधीर प्रसाद , पूजा समिति के सदस्य छठीलाल मांझी , सत्येंद्र यादव , रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया विनोद साह सहित अन्य लोग शामिल थे।