23 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगा सर्वेक्षण कार्यक्रम
सारण मढ़ौरा।
देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम अन्य वर्षों की तरह इस साल भी शुरु किया गया है।
इस सर्वेक्षण में जितने भी दिव्यांगजन अपना निबंधन कराते है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराए जाएगे। इस वर्ष सर्वेक्षण का कार्य 23 अगस्त से शुरू हुआ है जो की 4 सितम्बर तक चलेगा। प्रत्येक प्रखण्ड में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 05 बजे तक शिविर लगाकर दिव्यांगजनो का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
सर्वेक्षण के पहले चरण में मढ़ौरा के बुनियाद केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। उपर्युक्त बातों की जानकारी देते हुए सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सारण क्षेत्र के समस्त दिव्यांगजनों से और उनके परिजनों का आह्वान किया कि वे स्वयं आकर अपना निबंधन कराए। सांसद रुडी ने कहा कि सुगम्य भारत योजना के तहत देशभर में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान कर स्वावलंबी बनाते हुए सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जा रहा है। इसी के तहत सारण में भी शिविर लगाया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजनो का निबंधन आवश्यक है जिसके लिए प्रखंडवार मढ़ौरा में 23 अगस्त, गड़खा में 24 अगस्त, परसा में 25 अगस्त, दरियापुर में 26 अगस्त, सोनपुर में 27 अगस्त, दिघवारा में 29 अगस्त, छपरा सदर में 30 अगस्त, रिविलगंज में 31 अगस्त, नगरा में 2 सितम्बर और अमनौर तथा मकेर में 4 सितम्बर को सर्वेक्षण शिविर का आयोजना किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
बतादे की पहले चरण में मढ़ौरा के बुनियाद केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। सर्वेक्षण कैम्प में मढ़ौरा एवं आसपास से बड़ी संख्या में जुटे दिव्यांग नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया दिव्यांग की मदद के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता कैम्प लगाकर सहायता में जुटे रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पार्षद की पूर्व चेयरमैन मिना अरुण, पूर्व विधानसभा अभ्यर्थी नागेन्द्र राय, तेजनारायण राय, शंभू सिंह, बद्री सिंह, अनिल ठाकुर, कृष्णा गुप्ता, बलबीर सिंह सहित अन्य सक्रिय रहे।
समाचार प्रेषण तक 419 दिव्यांग ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी थी और यह बताया गया कि संख्या 700 तक पहुंच सकती है ।