सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर लगेगा शिविर सफलता के लिए मढ़ौरा में विधायक मंटू सिंह ने की बैठक
सारण मढ़ौरा।
स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर भारत सरकार के द्वारा आगामी 23 अगस्त को मढ़ौरा बुनियाद केंद्र पर दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। गढ़देवी चौक पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए अमनौर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने बताया कि आगामी 23 अगस्त को मढ़ौरा बुनियाद केंद्र परिसर में आयोजित दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर में प्रखंड के जितने भी दिव्यांग हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें ताकि उन्हें जरूरी दिव्यांग उपकरण सरकारी स्तर पर मुहैया कराई जा सके।
विधायक ने कहा कि दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले दिव्यांगों को अपना आधार कार्ड ,दो पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांग का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण साथ मे लाना होगा और पूर्व में 3 साल पहले तक किसी दिव्यांग योजना का लाभ नहीं लिया हो।
विधायक मंटू सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक भी की और उनसे अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को रजिस्ट्रेशन के लिए उक्त शिविर में भेजने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम के स्तर पर मढ़ौरा बीडीओ,सीओ, आशा कार्यकर्ता और पंचायत सचिव के माध्यम से इसकी सूचना लोगो को देने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान नगरा के जिला परिषद प्रतिनिधि अभय सिंह, अरुण सिंह, मुखिया मिथिलेश सिंह, हर्षवर्धन दीक्षित, शंभू प्रसाद सिंह ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह ,शशी सिंह, भानु सिंह ,शंकर ओझा ,गोलू सिंह, रंजीत कुमार ,भूषण ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ कई गमनान्य व्यक्ति नहीं मौजूद थे।