छपरा, सारण
जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने जिले का कमान सम्भालते विभिन्न विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण प्रारम्भ कर दिया है। निरीक्षण से कार्यालय कर्मियों में हड़कम्प व्याप्त हो गया है। गुरुवार को सदर प्रखंड के समीप अवस्थित EVM वेयरहाउस में चल रहे नए EVM के ATP कार्यों का निरीक्षण किया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को वेयरहाउस की पूर्ण साफ सफाई तथा परिसर में वृक्षारोपण हेतु आवश्यक निदेेश दिए। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के कर्मियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने कार्यालय में निर्धारित समय से उपस्थित रहें -जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा छपरा सदर प्रखंड एवं अंचल का औचक निरीक्षण कर कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।अकारण अनुपस्थित कर्मियों का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करने एवं कारण पृक्षा की मांग करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। प्रखंड परिसर की साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ अवांछित तत्वों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करवाई जाएगी। लापरवाह पदाधिकारी एवं कर्मियों पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।