तरैया, सारण
प्रखंड के गवन्द्री गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वर्ग आठ की छात्रा निशा कुमारी को सारण डीएम ने बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। छात्रा निशा को सम्मानित किए जाने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं ने बधाई दिया है। उसके सम्मानित होने पर विद्यालय में उत्सवी माहौल है।
बुधवार को सभी छात्राओं ने निशा के साथ खुशियां मनाई व मिठाइयां बांटी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरैया की वार्डेन अंशु रानी ने बताई कि निशा हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और सभी सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधि में सम्मिलित रहती है। यह छात्रा कराटे की विशेषज्ञ है। अपने विद्यालय की छात्राओं को कराटा की सिखाती है। इसी का नतीजा है कि उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उसे सम्मानित किया गया। क्षेत्र के विद्वत जन और बुद्धिजीवियों ने निशा को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, शिक्षक सुभाष कुमार, अर्जुन युवराज, नवल किशोर राय, अनिल राम, मध्य विद्यालय गवन्द्री के प्रधानाध्यापक नेमुल्लाह अंसारी, पूर्व संचालक नागेंद्र प्रसाद सिंह, वार्डेन अंशुरानी शिक्षिका नीलम सिंह आदि का नाम शामिल है।