छपरा, सारण
सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी के द्वारा उपस्थित जिलास्तरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित सी. डब्लू. जे. सी / एम. जे. सी के मामलों पर विस्तार से समीक्षा की गयी। सभी मामलों में प्रतिशपथ पत्र तैयार करवाने का निदेश दिया गया। इसके लिए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों पर चर्चा के दौरान अविलंब मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2023 के नये विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों को तीन माह के अंदर निष्पादित करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कर्मी से जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा से संबंधित कार्यों की सघन समीक्षा की गई।
बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मढ़ौरा, जिला के सभी प्रखंड एवं अंचलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।