सारण :- जिले के पानापुर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने बिहार दिवस के मौके पर पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मोरिया एवं अपने आवासीय परिसर जीपुरा में लीची एवं महोबनी के दस पौधे लगाए।
उन्होंने कहा कि वातावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने बताया कि महापुरुषों की जयंती एवं परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगो को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर आयोजित होनेवाले बच्चों के जन्म दिन, छठिहार एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान लोगो को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए जायेंगे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अमित कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।