सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा पंचायत के पानापुर गांव निवासी राजेश साह की पुत्री निर्जला कुमारी ने इंटर की परीक्षा में 464 अंक लाकर कला संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की खबर सुन जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर नें उनके घर पहुंच अंग वस्त्र से सम्मानीत किया।
वहीं जिला परिषद में पेड़ लगाओ जिवान बचाओ के तहत पौधा भी लगाया।
बतादे की तरैया प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया की छात्रा निर्जला शुरू से मेधावी रही हैं। वर्ष 2022 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर से मैट्रिक के परीक्षा में 466 अंक लाकर प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। निर्जला के पिता महाराष्ट्र में नौकरी करते है जबकि मां दिव्या देवी गृहिणी है।
उसके बाद जिलापार्षद ने प्रखंड के रसौली गांव पहुंच निरंजन चौरसिया का पुत्र नमन कुमार को भी अंग वस्त्र से सम्मानीत किया। बतादे की अमन कुमार नें इन्टर की परीक्षा में 454 नम्बर लाकर प्रखंड में दुसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
इस मौके पर रामएकबाल साह, वार्ड सदस्य, रंजीत पटेल,छठीलाल मांझी, संजीव सिंह, धमेंद्र साह, राजेश गुप्ता, कमलेश चौरसिया,मदन कुमार, निरंजन चौरसिया, बृजकिशोर पासवान, बुलबुल कुमार। सहित अन्य लोंग उपस्थित थे