सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ एस.के.पब्लिक स्कूल के प्रांगण चौथी राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के संदर्भ में सचिव चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा मुख्य रूप से आवेदन को पांच भागों में बांटा गया हैं।
उन्होंने कहाँ की ग्रुप ए में इंटरमीडिएट एवं कम्पिटीशन के छात्र, ग्रुप बी में नौंवी और दसवीं वर्ग, ग्रुप सी में सात तथा आठ वर्ग, ग्रुप डी में पांचवी तथा छठी, ग्रुप ई में चार और तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर चर्चा कर छपरा जिला में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया एवं अन्य जिला सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना में आयोजन किया जाएगा।
छपरा जिला में परीक्षा केंद्र मकेर, परसा, दरियापुर, छपरा, मढौरा, इसुआपुर, गरखा, भेल्दी, अमनौर ,तरैया ,भगवानपुर, इसुआपुर, नगरा, जलालपुर, पानापुर, शामिल है।
बैठक में कमिटी के सचिव चंदन कुमार ने कहा कि परीक्षा में 20 फीसदी प्रतिभागियों को सफल किया जाएगा।प्रत्येक ग्रुप से 10 प्रतिभागियों को विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा। आवेदन जामा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है। 10 नवम्बर को लिखित परीक्षा कराने 20 दिसंबर को परीक्षा परिणाम की घोषणा करने 29 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह राजेन्द्र विद्या मंदिर सह इंटर कालेज मकेर में कराने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अंबिका राय, सचिव चंदन कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि जो बच्चे अनाथ एवं गरीब हैं उन्हें निःशुल्क फार्म फरा जायेगा।