सारण :- जिले के मढौरा हाई स्कूल के सभागार में के 9 बीएन एनडीआरएफ प्रशिक्षण ग्रुप के द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान हार्ट अटैक होने पर सीपीआर देना,बाढ के दौरान डूबने से बचना , दुर्घटना होने पर बचाव करने, भूकम्प के दौरान बचाव,आग लगने पर बचाव,लू लगने पर बचाव तथा साप के काटने के बाद उसका प्राथमिक उपचार से संबंधित कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए।
इस प्रशिक्षण कैम्प में मढौरा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षक,शिक्षिका तथा भोकाल शिक्षक,शिक्षिकाओ के साथ में मढौरा हाई स्कूल के छात्र छात्रा शामिल थी। इस प्रशिक्षण टीम के कमांडर गोपाल कुमार के साथ कुल आठ प्रशिक्षक शामिल थे।
जिसमें प्रशिक्षक सुरेश सिंह, रजनेश कुमार सिंह, उमाकांत मिश्रा ,पंकज कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार,सुशील पाण्डेय शामिल थे और सभी अलग अलग विषय का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मढौरा के अचंलाधिकारी रविशंकर पाण्डेय बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे।