सारण पानापुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर गत 4 सितंबर को कृमिनाशक दवा खाने से वंचित छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।
विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि कृमि संक्रमण से शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है एवं कई प्रकार की बीमारियां होती है। छात्रों को बताया गया कि कृमि संक्रमण से एनीमिया, कुपोषण, पेट मे दर्द, उल्टी, दस्त सहित शारीरिक कमजोरी होती है।
इससे पहले विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खुद दवा का सेवन किया ताकि बच्चों में व्याप्त भय को दूर किया जा सके।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए सभी बच्चों को दवा की खुराक देना आवश्यक है।