
सारण :- पानापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बकवा पंचायत में छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए छठ घाट का निर्माण कार्य जिला परिषद मद से तेजी से जारी है। आज इस निर्माण कार्य के अंतर्गत मिट्टी भराई का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
इस परियोजना की निगरानी जिला परिषद सदस्य रत्नेश कुमार भास्कर द्वारा की जा रही है, जिनके प्रयासों से यह कार्य समय पर पूरा होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। छठ महापर्व बिहार के लिए एक अत्यंत श्रद्धा का विषय है, और इसके लिए घाटों की स्वच्छता व सुरक्षा अत्यंत आवश्यक होती है।
रत्नेश कुमार भास्कर ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया और कार्यरत मजदूरों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घाट निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जनता की सुविधा और आस्था की पूर्ति हमारी प्राथमिकता है। छठ घाट का निर्माण पूरी गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है।