छपरा, सारण
उप विकास आयुक्त, सारण प्रियंका रानी की अध्यक्षता में मंगलवार को डेंगू के मामलों एवं रोकथाम हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पंचायत सचिव के साथ जि.ग्रा.वि.अभि., सारण के सभागार में समीक्षा की गयी। बैठक में सिविल सर्जन, सारण / जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रखण्डवार डेंगू के मरीजों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये जा रहे है, वहॉं फागिंग करने का निदेश दिया गया। जल जमाव वाले स्थानों पर लार्वा नाशक दवा छिड़काव करने का निदेश दिया गया। डेंगू से बचाव हेतु जल जमाव नहीं होने मच्छरदानी का प्रयोग इत्यादि संदेश आम लोगों तक पहुॅंचा कर जन जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया।