छपरा, सारण
उप विकास आयुक्त, सारण प्रियंका रानी के द्वारा मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण के सभागार में आयोजित जिला एंबुलेंस संचालन समिति की बैठक में ‘‘सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा’’ के तहत संचालित होने वाले एम्बुलेंस के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि एम्बुलेंस का संचालन, लेखा-जोखा, माइलेज अकाउंट, देख-रेख, इंश्योरेंस इत्यादि की पूरी व्यवस्था पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा सुनिश्चित किया जाना है। एम्बुलेंस के उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क, मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया ताकि एम्बुलेंस के परिचालन हेतु रोड टैक्स, इंश्योरेंस आदि के साथ-साथ चालक की उपलब्धता बनी रहे।
एम्बुलेंस के संचालन से संबंधित विवरण, आय एवं व्यय की अलग-अलग पंजी तथा आवश्यकतानुसार अलग-अलग बैंक खाता का संधारण करने का निदेश दिया गया। एम्बुलेंस में जीपीएस का अधिष्ठापन एवं उसका आवश्यक रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।