बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के राज्यव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सीएचसी पानापुर के मुख्य द्वार के सामने जमकर हंगामा एवं प्रदर्शन किया।
सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार से हड़ताल पर डटी आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें पारितोषिक नहीं बल्कि उचित मासिक मानदेय चाहिए।
आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवा को छोड़ सीएचसी के अन्य कार्य ठप्प है। फैसिलेटर आशा देवी , सुमन देवी , रीना देवी , कांति देवी , कमलावती देवी आदि का कहना था कि सरकार हमारे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगो पर सकारात्मक विचार नहीं करती है तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।