तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड में गत दिनों हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव-2022 का रविवार को संघ भवन छपरा में पुनर्मतगणना हुई। पुनर्मतगणना में मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह राज्य परिषद से निर्वाचित घोषित किए गए। श्री सिंह विद्या सागर विद्यार्थी पैनल से राज्य पार्षद के उम्मीदवार थे। बता दें गत आठ अप्रैल को चुनाव हुआ था और उसी दिन रात्रि में मतगणना हुई थी। मतगणना से असंतुष्ट राज्य पार्षद के उम्मीदवार अर्जुन कुमार सिंह ने धांधली का आरोप लगाया था और पुनर्मतगणना की मांग की थी। लेकिन उनकी एक भी दलील नहीं सुनी गई। श्री सिंह ने कहा कि एकपक्षीय दबाव के कारण घोर अनियमितता बरती गई, जिससे मतगणना परीणाम से असंतोष जाहिर करते हुए पुनः मतगणना करने का आग्रह किया। लेकिन मतगणना स्थल पर मेरी एक भी नहीं सुनी गई। जिसकी सूचना उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त (BSTA) को दिया। आयुक्त महोदय ने मेरे आग्रह को संज्ञान में लेते हुए पुनः मतगणना कार्य करने के लिए मतगणना पर्यवेक्षकों को मनोनीत किया। जिसके आलोक में रविवार को जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षकों एवं तमाम शिक्षकों की उपस्थिति में पुनर्मतगणना हुई जिसमें में अर्जुन कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। राज्य पार्षद से चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है।
उन्होंने तरैया व इसुआपुर के सभी शिक्षकों व सारण जिला के सभी शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। श्री सिंह के विजयी होने पर शिक्षक नेता व शिक्षकों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में सारण जिला परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, नागेंद्र प्रसाद सिंह अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, सुनील कुमार, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, द्वारिका नाथ गिरी, कुमार अर्नज, प्रकाश सिंह झुन्नू, उपेंद्र कुमार मिश्र, मनोरंजन कुमार सिंह, श्याम तिवारी, पुरुषोत्तम, ज्ञान भूषण, विनोद ठाकुर समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।