तरैया, सारण।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित हर घर नल जल योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त अनुरक्षक की मानदेय भुगतान करने की मांग तरैया वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार व संरक्षक शैलेश कुमार ने तरैया बीडीओ से किया है। तरैया बीडीओ को सौंपे पर गए पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ही तत्कालीन वार्ड सदस्य को अनुरक्षक के पद पर रखते हुए नल जल के संचालन हेतु जिम्मेदारी दी गई थी तथा प्रत्येक महीने मानदेय के रूप में दो हजार रुपये एवं मरम्मती हेतु दो हजार रुपये भुगतान करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अभी तक तरैया प्रखंड के एक भी वार्ड सदस्य को उक्त राशि का भुगतान वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से नहीं की गई है जिससे प्रखंड क्षेत्र के नल जल योजना के ऊपर संकट मंडरा रहा है तथा नल जल की मरम्मती नहीं होने के कारण अधिकतर नल जल बंद पड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों के बीच शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। तरैया वार्ड संघ के पदाधिकारी द्वय ने तरैया बीडीओ से राशि भुगतान की मांग किया है।