◆ इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में संक्रमित हुई थी सेविका
तरैया, सारण।
प्रखंड के पचरौड़ पंचायत में एक आंगनबाड़ी सेविका की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मृतिका रसीदपुर में कोड संख्या 84 की सेविका व टीकमपुर गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह की 40 वर्षीय पत्नी इंदु देवी बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार सेविका को किडनी में शिकायत के बाद पटना एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां से परिजन उन्हें लेकर दिल्ली एम्स चले गए। दिल्ली एम्स में लगभग दो सप्ताह से अधिक दिनों से चल रहे इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई। पहले से बीमार होने के कारण संक्रमण का रफ्तार और तेज हो गया और इसी बीच दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान बुधवार की देर संध्या उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका को एक पुत्र व दो पुत्री है। वही परिजन दिल्ली में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिये। इधर घटना के बाद पति धीरेंद्र कुमार सिंह, पुत्र वीर प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर आंगनबाड़ी सेविका की मृत्यु के उपरांत बाल विकास परियोजना कार्यालय तरैया में शोक सभा का आयोजन किया गया।
सीडीपीओ अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में मृत सेविका की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में पर्यवेक्षिका लवली कुमारी, पूनम कुमारी, सेविका संघ के अध्यक्ष नयन देवी, रंजू देवी, मुन्नी देवी, निर्मला कुमारी समेत अन्य सेविका सहायिका उपस्थित थीं।