
सारण :- छपरा शहर के सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बालिका गृह में 6 वर्ष से रह रही एक किशोरी की मौत बुधवार को हो गई।
किशोरी कों छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल छपरा में कराया।
जानकारी के अनुसार किशोरी कों वर्ष 2016 में बाल कल्याण समिति वैशाली के द्वारा छपरा बालिका गृह में भेजा गया था।
किशोरी की तबियत बुधवार को अचानक बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल मे लाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हों गई।
किशोरी दो दिन पहले से बीमार थी।
जानकारी के अनुसार बालिका गृह में किशोरी की तबीयत दो दिन पहले खराब हुई थी जिसके बाद आज युवती की हालत ज्यादा गंभीर हो गई बताया जा रहा है कि किशोरी को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल छपरा लाया गया था जहां चिकित्सक के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया
वहीं किशोरी की मौत के बाद स्थानीय लोग तरह तरह की आशंका जता रहे हैं।
किशोरी की संदेहास्पद मौत के बाद बालिका गृह के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। वहीं इस मामले को कवर करने सदर अस्पताल छपरा गए मीडिया कर्मियों के साथ भी वहां के अधिकारियों ने कहासुनी की और बहुत देर तक दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस भी हुई है ।
हालांकि इस घटना के बाद गृह विभाग के अधिकारी एडीसीपी धर्मवीर सिंह सदर अस्पताल छपरा पहुंचे लेकिन उन्होंने भी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया।