
सारण :- तरैया थाना क्षेत्र के रसिदपुर गाँव में मंगलवार की दोपहर एक मजदूर की नदी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय रमेश साह शौच के लिए नदी किनारे गए थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे।
ग्रामीणों ने शोर सुनकर उन्हें बचाने की कोशिश की। खेतों में काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय तैराकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
रमेश साह, कमला साह के पुत्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी रानी देवी, भाई उमेश साह, महेश साह और संतोष साह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पूरे गाँव में शोक का माहौल छा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश साह मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके असामयिक निधन से गाँव को गहरी क्षति पहुँची है।