
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आरटीपीएस काउंटर की सेड में करीब 15 दिनों से लावारिस अवस्था में रह रहे दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 15 दिनों पहले यह दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति अपनी तीन पहिया साइकिल को चलाते हुए पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में आया था और करीब तीन चार दिनों तक श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में चबूतरे पर पड़ा रहा।
बताया जाता है कि दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति अपने आप ही तीन पहिया साइकिल चलाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंच कर लगभग 15 दिनों से प्रखंड मुख्यालय में ही डेरा डाल दिया था एवं वहां तीन पहिया साइकिल पर बैठे-बैठे कोई अगर खाने की कोई चीज दे देता था तो खा लेता था। नहीं तो भूखे प्यासे पड़ा रहता था।
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि जून की तपती दोपहरी में भूख प्यास को बर्दाश्त नहीं करने के कारण ही दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई होगी।
दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक की पहचान फतेहपुर गांव निवासी परमा तिवारी के रूप में हुई। जिनका उम्र करीब 60 वर्ष बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि वह युवावस्था से ही साधु सन्यासी की तरह रह रहे थे एवं उनका शादी भी नहीं हुआ था। वही उनके पटीदारों द्वारा उनके हिस्से की जमीन का उपयोग किया जा रहा था एवं उनके रहने खाने की व्यवस्था भी की जाती थी लेकिन पिछले साल गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति को जमीन की रजिस्ट्री कर दिए जाने के कारण उनके घर वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया वहीं जिस व्यक्ति को उन्होंने जमीन लिखा था उसने भी लगभग दो-तीन महीने तक अपने पास रखने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया।
घर निकालने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हुआ दिव्यांग वृद्ध
बताया जाता है की घर से निकालने के बाद गांव में घूम घूम कर खाना मांग कर खा रहा था दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति जिसका सोमवार को पानापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आरटीपीएस काउंटर के सेड के नीचे तोड़ दिया दम।