सारण :- जिले के तरैया बाजार स्थित खदरा नदी के किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु का क्षत विक्षत शव शुक्रवार को फेंका हुआ मिला, शिशु का मिलने की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वहीं राहगीरों एवं आसपास के लोगों का कहना है कि तरैया थाना क्षेत्र के खदरा नदी के किनारे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। इन जगहों पर झोला छाप चिकित्सकों द्वारा बिना किसी मानक के प्रसव एवं गर्भपात कराए जाता हैं।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी इन अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद इन नर्सिंग होम पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, और हालात जैसी-की तैसी बनी रहती हैं। जिससे इनका अवैध नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से चलता है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खदरा नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे सभी अवैध नर्सिंग होम की सघन जांच कर कराई जाए। ताकि इस तरह के अमानवीय घटनाओं पर रोक लग सकें।