◆ मंगलवार को छतीसगढ़ रायपुर से घर के लिए चला था युवक
◆ गले में दुपट्टा से बंधा पेड़ से लटका हुआ शव पुलिस ने किया बरामद
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले एक युवक की बुधवार को खैरा में पेड़ से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नथुनी यादव का 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह में खैरा-मानपुर नहर स्थित राधाबागी के समीप पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव के पास मिले युवक के बैग को तलाश किया तो जांच के क्रम में मिले कागजात, मोबाइल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान तरैया के नारायणपुर गांव से कुंदन कुमार के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक ड्राइवर का काम करता था और वह मंगलवार को घर के लिए रायपुर से छपरा के लिए चला था। छपरा जंक्शन पहुंचने पर उसने रात्रि में लगभग 10 बजे अपने भाई के पास फोन कर छपरा पहुंचने की बात बताई थी। मृतक के भाई ने बताया कि युवक अपने साथ दस हजार रुपये लेकर आने की बात बता रहा था। वही पुलिस द्वारा युवक की तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से केवल खुदरा पैसा ही मिला है। घटना के बाद खैरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर नारायणपुर गांव में युवक का शव पहुचते ही कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नही हुई थी। घटना के बाद मृतक की मां लालती देवी, पिता नथुनी यादव, भाई गजेंद्र यादव, गुड्डू यादव समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना की सही जानकारी की बात कह रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो युवक के गले में दुपट्टे से लटका हुआ शव मिलने पर तथा उसके पैरों और हाथों में लगे मिट्टी से अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की प्रेम प्रसंग में किसी अन्य जगह हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को पेड़ से लटका दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।